Header Ads

Header ADS

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है

A few nice lines... Pls read u will luv this
मैं दामोदर राव (संगीतकार) मुम्बई ।
तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!!
💕💕💕💕💕💕💕💕
हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..
💕💕💕💕💕💕💕💕
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"
💕💕💕💕💕💕💕💕
मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...
पत्थरों को मनाने में,
फूलों का क़त्ल कर आए हम ।
💕💕💕💕💕💕💕💕
गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ....
💕💕💕💕💕💕💕💕
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
💕💕💕💕💕💕💕💕
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
💕💕💕💕💕💕💕💕
सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से,
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
💕💕💕💕💕💕💕💕
सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |
💕💕💕💕💕💕💕💕
जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
💕💕💕💕💕💕💕💕
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
💕💕💕💕💕💕💕💕
कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
💕💕💕💕💕💕💕💕
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
💕💕💕💕💕💕💕💕
"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
💕💕💕💕💕💕💕💕
चाहता तो हूँ की ये दुनिया बदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी के जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
💕💕💕💕💕💕💕💕
यूँ ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे,पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'
💕💕💕💕💕💕💕💕
अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???
💕💕💕💕💕💕💕💕
"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'..
💕💕💕💕💕💕💕💕
" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"
💕💕💕💕💕💕💕💕
किसी की गलतियों को तू बेनक़ाब ना कर,
'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर ।
------------------------------
By - दामोदर राव संगीतकार मुम्बई

No comments

Powered by Blogger.