Header Ads

Header ADS

प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी ‘पहली भोजपुरी फ़िल्म’ पर लगा अश्लीलता और फूहड़ता का आरोप Angad Ojha

जब सफलता सिर चढ़ कर बोलने लगती है, तो इंसान का अपनी कही बातों पर ध्यान नहीं रहता. बॉलीवुड में एक सफल अभिनेत्री के तौर पर टिके रहना वाकई बहुत बड़ी बात होती है. हॉलीवुड हो या बॉलीवुड हर जगह अपनी अलग पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा आज विवादों के घेरे में है. महिलाओं के स्वाभिमान की बात करने वाली ये अभिनेत्री अपनी बातों से ख़ुद इत्तेफाक़ नहीं रखती. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये खुद प्रियंका ने साबित किया है. इनके विवाद का कारण एक भोजपुरी फिल्म है. बॉलीवुड में ऐसा कहा जाता है कि प्रियंका जो ठान लेती हैं, वो कर के छोड़ती हैं. उनके होम प्रोडक्शन में बनी पहली भोजपुरी फिल्म 'बम-बम बोल रहा है काशी' काफी चर्चाओं में है.

भोजपुरी सिनेमा खुद अश्लीलता और फूहड़पन की वजह से दम तोड़ता नज़र आ रहा है. भोजपुरी सिनेमा का नाम सुनते ही लोगों के मन में क्या आता है? छोटी-सी कहानी में 10 अश्लील गाने, गाली-गलौज से भरे संवाद और पुरुषों का वर्चस्व दिखाता एक समाज. पिछले साल एक अमेरिकी शो Quantico में महिलाओं के हक़, सम्मान और गरिमा की बात करने वाली प्रियंका अब सब भूल चुकी हैं. जब प्रियंका ने एक भोजपुरी फ़िल्म बनाने की बात कही थी, तो सबको लगा कि भोजपुरी सिनेमा में महिलाओं के प्रति जो धारणाएं बन गयी हैं, ये इसे तोड़ने का प्रयास करेंगी. पर अपने फ़िल्म की बेहतर कमाई के लिए इन्होंने भी उसी ओर कदम बढ़ा दिए. अमेरिकी टीवी सीरीज के दौरान उन्होंने कहा था कि,"मैं भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति बदलना चाहती हूं. मैं भारत में महिलाओं को बस एक वस्तु की तरह नहीं देखने देना चाहती. साथ ही साथ, मैं भारतीय सिनेमा में महिला-प्रधान रोल की भी पक्षधर हूं."


क्या हो गया ऐसा अचानक कि प्रियंका की सारी महिला सम्मान-भरी सोच धरी की धरी रह गयी और ये भी उसी राह पर चल निकलीं, जो इनकी सोच के ख़िलाफ़ थी.

क्या गलत है प्रियंका की इस फिल्म में?

दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दूबे जैसे सितारों से सजी इस भोजपुरी फिल्म में द्विअर्थी संवादों की भरमार है. इतना ही नहीं इसका एक गाना तो जैसे अश्लीलता को परिभाषित करने के लिए ही शूट किया गया है. अश्लील कॉन्टेंट और फूहड़ सीन से भरी इस फ़िल्म की शुरुआत में बड़े गर्व से लिखा आता है 'Produced By Priyanka Chopra'. 

फिल्म का हो रहा है चौतरफा विरोध

भोजपुरी सिनेमा से जुड़े सुधारकों ने इसकी कड़ी आलोचना की है. इसके आलोचकों में राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक नितिन चन्द्रा भी हैं. उन्होंने एक खुला पत्र लिख कर प्रियंका से अपनी निराशा साफ़ जाहिर की है. उन्होने कहा है कि,"ये वो समय है जब मेरी मातृभाषा अपने आस्तित्व बचाने की जंग लड़ रही है, ऐसे में प्रियंका ने ये घटिया फ़िल्म बना कर ना सिर्फ मेरी मातृभाषा का बल्कि अपने पदम् श्री सम्मान का भी अपमान किया है. कुनाल दत्त नाम के एक एक्टिविस्ट ने भी प्रियंका की निंदा की है.

फिल्म का हो रहा है चौतरफा विरोध

भोजपुरी सिनेमा से जुड़े सुधारकों ने इसकी कड़ी आलोचना की है. इसके आलोचकों में राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक नितिन चन्द्रा भी हैं. उन्होंने एक खुला पत्र लिख कर प्रियंका से अपनी निराशा साफ़ जाहिर की है. उन्होने कहा है कि,"ये वो समय है जब मेरी मातृभाषा अपने आस्तित्व बचाने की जंग लड़ रही है, ऐसे में प्रियंका ने ये घटिया फ़िल्म बना कर ना सिर्फ मेरी मातृभाषा का बल्कि अपने पदम् श्री सम्मान का भी अपमान किया है. कुनाल दत्त नाम के एक एक्टिविस्ट ने भी प्रियंका की निंदा की है.  #theangadojha #angadojha #bhojpuri #hindi #up #bihar #PriyankaChopra #BhojpuriFilm

No comments

Powered by Blogger.