Header Ads

Header ADS

फिल्म ‘मुकद्दर’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ नजर आयेंगे शमीम खान

फिल्म ‘मुकद्दर’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ नजर आयेंगे शमीम खान
-----------------------------------------------------------------------------


सुपर स्‍टार की जिंदगी पर बेस्‍ड भोजपुरी फिल्म ‘मुकद्दर’ में अब सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और सिजलिंग काजल राघवानी के साथ शमीम खान भी नजर आयेंगे। वे फिल्‍म में खेसारीलाल और काजल के सर्पोटिंग रोल में होंगे। हालांकि फिल्‍म अभी पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में है और छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होनी है, लेकिन फिल्‍म के चर्चे अभी से हैं। फिल्‍म के बारे में खुद शमीम खान ने बताया कि फिल्‍म काफी अच्‍छी और मजेदार बनी है। जो लोगों को काफी पसंद आने वाली है।
शमीम ने फिल्‍म में को-स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि दोनों ही बहुत अच्‍छे इंसान हैं। साथ ही उम्‍दा दर्जे के कलाकार हैं। उनके साथ काम करके ये कभी नहीं लगा कि किसी बड़े स्‍टार के साथ काम कर रहा हूं। दोनों बड़े ही सहज और सरल व्‍यक्तित्‍व के कलाकार हैं। खेसारीलाल के बारे में अगर कहूं तो उन्‍होंने फिलम के दौरान भोजपुरी में मेरी काफी मदद की। जहां मैं फंसता था खेसारीलाल वहां मेरा सहारा बन जाते थे। वहीं, काजल भी बहुत सर्पोटिव हैं।
शमीम ने कहा कि इस फिल्‍म की एक और खासियत ये रही है कि पिछले तीन सालों में पहली बार खेसारीलाल यादव ने किसी फिल्‍म को एक साथ डेट दे दी है। इस दौरान उन्‍होंने फिल्‍म के सीन और गाने की शूटिंग की, जो फिल्‍म के लिए ऑनर की बात है। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर मधुकर आंनद हैं। अभी फिल्म ‘मुकद्दर’ का गाना ‘सज के संवर के’ को वेब म्‍यूजिक ने अपलोड किया है, जिसे मात्र 48 घंटे में आठ लाख से भी अधिक लोगों ने देखा है। इससे पता चलता है कि इस फिल्‍म के लिए लोगों के बीच कितनी उत्‍सुकता है।
एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट एव शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म ‘मुकद्दर’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज़ खान, प्रकाश जैश, संजय वर्मा, नागेश मिश्रा, जे .नीलम आदी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। बता दें कि फिल्म ‘मुक्कदर’ के लेखक - निर्देशक शेखर शर्मा, निर्माता वसीम एस.खान, संवाद अरविन्द तिवारी, गीत आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी, संगीत मधुकर आनंद, फाइट मास्टर कौसल मोजिस, डांस मास्टर संजय कोर्व, छायांकन प्रमोद पांडेय और प्रचारक संजय भूषण पटियाला और रंजन सिन्हा है।

No comments

Powered by Blogger.