Header Ads

Header ADS

आज जब पूरा भारत जन्मदिन की बधाई दे रहा है तो हम भी सोचे कि आज उसको बधाई दे ही दी जाए Happy Birthday Ms Dhoni

छोटे शहर के किसी बड़े हो चुके लड़के को आज जब पूरा भारत जन्मदिन की बधाई दे रहा है तो हम भी सोचे कि आज उसको बधाई दे ही दी जाए और कहा जाए कि तुम्हारे छक्के और चौकों से नहीं, तुम्हारे बिजली की रफ्तार से की जाने वाले स्टंपिंग से नहीं, बल्कि पूरा भारत उस महेंद्र सिंह धोनी से मोहब्बत करता है जिस धोनी ने लोगों को ये समझाया और बताया है कि सरकारी नौकरी छोड़ कर भी आप अपनी उस मंजिल तक पहुंच सकते हैं जिसका ख्वाब आप कभी किसी सरकारी क्वार्टर में बैठकर देखते हैं। ये लिखने से पहले हमको नहीं पता था कि तुम कितने साल के हो गए हो, दरअसल हमको कोई इंटरेस्ट नहीं है ये जानने में कि तुम्हारी उम्र कितनी है, अभी कुछ दिन पहले पढ़े थे कि तुम्हारे घुटने में दर्द है और तुम किसी वैद्य से अपना इलाज करवा रहे हो, ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता है। किसी के आदर्श के घुटने में दर्द हो जाए तो उतना ही दुख होता है जितना कि उसके मां के पैरों में दर्द हो रहा हो। तुम अब फील्ड पर भी नहीं दिखते हो, शायद कुछ सालों के बाद तुम कभी फील्ड पर आओगे भी नहीं, वैसे भी तुम्हारा कांसेप्ट ये है कि मैदान के बाहर निकलते ही जो मैदान में हुआ उसे भूल जाना है लेकिन क्या करें माही, आज लिखकर तुम्हारे बारे में बोलना बहुत जरूरी है, इसीलिए ताकि किसी छोटे शहर में कोई लड़का अगर बैठकर बड़े ख्वाब बुन रहा हो तो उस तक तुम्हारी कहानी पहुंच जाए और उसे ये मालूम पड़ जाए कि कोई लड़का था जिसकी सरकारी नौकरी लग गई थी, पहली प्रेमिका का निधन हो चुका था, लोग उसको ये बात कह कर कोसते थे कि अरे ये तो टेस्ट का खिलाड़ी है फिर भी उस लड़के ने लंबे बालों से अपने आपको साबित किया, छोटे बालों से अपने अनुभव को साझा किया और अब जब बाल सफेद होने लगे तो चुपके से बाय बोल कर चला गया।
किसी रिकॉर्ड की बात करके तुम्हारी तारीफ करना मेरे हिसाब से बेईमानी है, किसी बहुत बड़े पूर्व क्रिकेटर को कोट करके ये कहना कि लोग तुम्हारे बारे में बहुत अच्छा लिखते हैं और बोलते हैं तो ये नाइंसाफी है इसलिए क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने वो सब हासिल किया है। महेंद्र सिंह धोनी की करोड़ों की कमाई धोनी धोनी की आवाज के सामने फीकी है, कई बार तो आईपीएल के खिलाड़ी इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते थे कि मैदान में बैठे लोग धोनी धोनी चिल्ला रहे हैं या उनके आईपीएल टीम का नाम ले रहे हैं। वो तुम्हारी फिल्म में जब तुम भारत का टीशर्ट अपने हाथ में पकड़ कर अपना आंख लाल कर लेते हो तो कलेजा निकल जाता है, लगता है कि सपना पूरा होता है, लगता है कि सपना देखने का हक सबको है और जब तुम 2011 में छक्का मारकर जिताते हो तो लगता है कि 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का भार अपने कंधे पर लेकर कैसे जीता होगा वो लड़का जिसका घर इन लोगों ने ये कहकर तोड़ दिया था कि ये आदमी तो अच्छा नहीं खेलता है। तमाम कहानियां है सुनाने को, तुम्हारे ऊपर लिखी गई कई किताबें पढ़ी है मैंने, तुम पर किए गए कई अभद्र टिप्पणियों को सहा है मैंने लेकिन आज एक पत्रकार की हैसियत से खड़ा नहीं है हम, हम उस महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बोल रहे हैं जिस महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं, वो धोनी जिसको लोग कहते हैं कि उन्होंने वीरेंद्र सहवाग समेत कइयों का करियर खराब कर दिया लेकिन हमको इस बात का अफसोस नहीं है इसीलिए क्योंकि उस वक्त तुम चुपचाप चले गए जब तुमको लगा कि वक्त आ गया है। तुमको भी कोई फेयरवेल मैच नहीं मिला, फैन होने के नाते हमको इस बात का कोई दुख नहीं है अपितु गर्व है कि हमने कोई ड्रामा नहीं किया इसके लिए। अभी कोई कमेंट में आकर स्टैट्स लिख जाएगा और बताएगा कि धोनी ने भारत को कई T20 मैच हरा दिए। अरे छोड़िए ना, हम धोनी को जीतते हुए देखने के लिए मैच नहीं देखते हैं, हम धोनी को देखने के लिए देखते हैं, इसीलिए कि हाथ में दस्ताना पहनकर, अपने घुटना पर हाथ रखकर वो बिहार का लौंडा जब झट से गिल्लियां उड़ा देता है तो लगता है कि कोई अपना कमाल कर रहा है। मेरे हिसाब से तुम्हारी उम्र बढ़नी नही चाहिए, मेरे हिसाब से तुम्हारी उम्र दिन प्रतिदिन घटनी चाहिए, मेरे हिसाब से धोनी को जवान रहना जरूरी है क्योंकि तुम्हारी कप्तानी से हटने के बाद भारत की क्या स्थिति हुई है ये पूरा जमाना जानता है।

देखो ना बिना किसी स्टैट्स को बताए हम तुम्हारे काबिलियत को साबित करने के लिए अब तक 500 शब्द लिख गए हैं, हम ऐसे 5000 शब्द और लिख सकते हैं और लोगों को बता सकते हैं कि धोनी कैसे खास है। वो धोनी जो आजकल खेती करके जिंदगी के मजे ले रहा है, वही जो विदेश में केक काटते वक्त और जवान दिख रहा है और वो धोनी जिसको भारत का हर नया खिलाड़ी अपना आदर्श मानता है और कहता है कि धोनी को देखकर बड़े हुए हैं। जन्मदिन की मुबारकबाद से ज्यादा तुम्हें तुम्हारे कारनामों के लिए शुक्रिया कहा जाना चाहिए क्योंकि तुमने छोटे शहर के लड़कों को जीना सिखाया है, ये बताया है कि तुम खूब ख्वाब देखो, जब तुम्हें कोई स्पॉन्सर ना करे तब ख्वाब देखो, जब तुम शून्य पर आउट होकर लौट जाओ तब भी ख्वाब देखो और जब तुम वर्ल्ड कप का सबसे शानदार छक्का लगा चुके हो तब भी ख्वाब देखो और ये सारे ख्वाब एक दिन पूरे होंगे। हमको तो कभी-कभी ये भी लगता है कि दिल्ली मुंबई और बड़े-बड़े शहरों के बीच बिहार का लड़का एडजस्ट कैसे करता होगा, बहुत मजाक उड़ाता होगा सब लेकिन फिर लगता है कि उस हाजिर जवाब धोनी के सामने दिल्ली के लौंडे तो पानी पी लेते होंगे। बाकी जन्मदिन की बहुत बधाई। तुम कितने साल के हो गए हम अभी भी बताना नहीं चाहते हैं क्योंकि हम अपने मन में मान चुके हैं कि धोनी कभी बूढ़ा नहीं हो सकता। जब तुम्हारे घुटने थक जाएंगे तब भी तुम्हारे जन्मदिन के दिन हम ऐसे ही चिल्लाकर लोगों को समझा रहे होंगे कि तुम्हारी महत्ता भारतीय क्रिकेट में कितनी ज्यादा है, तुम कितने प्रासंगिक हो उस वक्त भी जब तुम खेल नहीं रहे हो और तुमने टीम को वो दिया है जो आज तक कोई कप्तान दे नहीं पाया है। ख्वाब देखने और मुकम्मल करने का जो गुण तुमने सिखाया है उसी का अनुसरण बिहार के सारे लड़कों को करना चाहिए जो बड़ा ख्वाब देखते हैं, बाकी अगले आईपीएल में आना तो बस एक छक्का मार देना, हम लोग इतना में ही तृप्त हो जाएंगे और माही माही चिल्ला कर घर लौट जाएंगे। फिर से जन्मदिन मुबारक हो धोनी, तुम्हारे होने भर से हिम्मत मिलती है कईयों को, हम भी उस में से एक हैं।

तुम्हारा दोस्त, तुम्हारा फैन, तुम्हारा Angad Ojha. Lala


No comments

Powered by Blogger.