Header Ads

Header ADS

जब धोनी खेला करते थे तो क्रिकेट देखने और सुनने का ग़ज़ब जुनून था Angad Ojha

तुम जो क्या गए, 

हमसे क्रिकेट भी दूर ले गए..❤️🌻

जानते है अब क्रिकेट के प्रति वो जुनून खत्म हो गया कौन हार गया कौन जीत गया अब इससे फर्क़ नही पड़ता मतलब क्रिकेट से अब लगाव खत्म सा होने लगा है..।।
जानते है जब धोनी खेला करते थे तो क्रिकेट देखने और सुनने का ग़ज़ब जुनून था जैसे एक 18 वर्ष के लड़कों अपनी 16 वर्ष की प्रेमिका के प्रति जुनून होता है पहले जब मैच होता था तो टॉस उड़ने से मैन ऑफ द मैच के अवार्ड तक टीवी देखा करते थे जब लाईट कट जाता तो रेडियो पर मैच सुनते हमने अपना पूरा बचपन धोनी को सुनने और देखने मे गुजारा है..।।

लेकिन जब से हमारे माही ने ब्लू जर्सी को छोड़ा है तब से हमने भी क्रिकेट को छोड़ दिया है अब कोई कितने भी चौके छक्के मार ले दिल खुश नही होता चेहरे पर मुस्कान नही आती ताली बजाने का दिल नही करता ..।।
यार माही हमको पता है हर कहानी मे फुल स्टॉप होता है लेकिन कुछ कहानियों का खत्म होने का दर्द रह जाता है जानते हो माही आखिरी बार वर्ल्ड कप का सेमी फ़ाइनल देखे थे जब तुम रन आउट हुए थे तुम्हारे साथ पूरे भारत का दिल टूट गया था उस दिन पहली बार तुमको कैमरे के सामने निराश और हताश देखा था उस दिन पहली बार तुम आउट होने के बाद भी क्रीज छोड़ कर जाना नही चाहते थे तुम्हारे पैर लड़खड़ा रहे थे तुम्हारी आँखों में टीम को जीत ना दिला पाने का मलाल दिख रहा था और तुम्हें देख हम समझ गए थे हम अपने माही को ब्लू जर्सी में आखिरी बार देख रहे है..।।
मिस यू माही, 
हम तुम्हें महबूब की तरह याद करते है..❤️🌻
#Mahi #msdhoni #angadojha Angad Ojha Angad Ojha

No comments

Powered by Blogger.